जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हरिद्वार की मशहूर एवं प्रसिद्ध विशाल ऑप्टिकल से निर्मित चश्में पहनेंगे। डॉ विशाल गर्ग ने उनके आर्डर पर दो जोड़ी चश्में भिजवाएं हैं। साथ ही उनके पुराने चश्में की मरम्मत कर उसे नया लुक देकर तैयार किया है। समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग के चश्में कई मंत्रियों, विधायकों के साथ अधिकारियों की पहली पसंद है।
हरिद्वार में डॉ विशाल गर्ग द्वारा संचालित चश्में की दुकान बहुत ही प्रसिद्ध है। उनसे चश्मा तैयार कराने एवं खरीदने के लिए दूर—दराज से लोग आते हैं। हरिद्वार के मंत्री और बड़े नेता डॉ विशाल से ही चश्में लेते हैं। पुलिस प्रशासन में तो सिर्फ एक ही नाम चलता है विशाल ऑप्टिकल। अब उनके ग्राहकों में एक बड़ा नाम जुड़ गया है वो है पंजाब के नवनियुक्त युवा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी। पंजाब से उनके पुराने चश्में मरम्मत के लिए भेजे गए तो उन्होंने उनकी मरम्मत करने के साथ दो जोड़ी नए चश्में भी तैयार करके भेज दिए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री के चश्में तैयार कर भेजने से वे डॉ विशाल गर्ग बेहद उत्साहित है। उनका कहना है कि मेहनत और ईमानदारी से किए काम की आवाज दूर—दूर तक चली जाती है।