जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिला हरिद्वार मुक्केबाजी संघ की जनरल मीटिंग में संघ द्वारा जिले में मुक्केबाजी को बढ़ावा देने के लिए कई निर्णय को लिया गया। जिसमें कि विगत वर्ष कोरोना की वजह से जिले में मुक्केबाजी खेल संबंधित गतिविधि नहीं हो पाई और इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा मुक्केबाजी खेल की गतिविधियां कराने के लिए संकल्प लिया । मीटिंग में अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने बताया कि हरिद्वार जिले में चार प्रशिक्षण केंद्रों पर मुक्केबाजी की गतिविधियां शुरू है और अपने खिलाड़ियों को 18 अप्रैल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता करा कर सम्मानित किया जाएगा । यह प्रतियोगिता सब जूनियर एवं जूनियर बालक बालिका वर्ग में होगी तथा मीटिंग में उपस्थित सदस्यों ने इस साल मुक्केबाजी खेल के लिए अधिक से अधिक बालिकाओं को मुक्केबाजी खेल से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के सचिव नवीन चौहान ने बताया कि 24 से 27 फरवरी को पिथौरागढ़ में सीनियर पुरुष व महिला वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पिथौरागढ़ खेल विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में हरिद्वार के मुक्केबाजों का चयन 21 फरवरी को हरिद्वार बॉक्सिंग अकैडमी स्थित एसएम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में किया जाएगा ।
चयन में आने वाले सभी खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, व मूल निवास प्रमाण पत्र, मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। उसके बाद ही चयन प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकेंगे और चयन प्रतियोगिता के बाद यह हरिद्वार की टीम पिथौरागढ़ में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेगी। संघ के सदस्य कर्नल एचएस शर्मा ने बताया कि हमारे हरिद्वार से बच्चों में मुक्केबाजी खेल में काफी प्रतिभाएं मौजूद है।हमारा काम उन प्रतिभाओं को राज्य उत्तर व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है और हम इस कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं। संघ की जनरल मीटिंग में डॉ विशाल गर्ग, सचिन अरोड़ा, कर्नल एचएस शर्मा, विक्रम सिंह , नवीन चौहान, राहुल बैसला, सुखबीर ढींडसा आदि मौजूद रहे।