जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस की कोर कमेटी में हरिद्वार के कई नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी ने पार्टी को मजबूत करते हुए विधानसभा—2022 में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए काम करने का दावा किया है।
उत्तराखंड कांग्रेस कोर कमेटी का सदस्य बनने पर विधायक ममता राकेश एवं काजी निजामुद्दीन को सदस्य बनाया।
प्रदेश आउटरीच कमेटी में पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओपी चौहान, युवा व्यापारी नेता संजीव चौधरी को सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी।
प्रदेश प्रशिक्षण कार्यक्रम कमेटी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश शिवपुरी एवं यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि बहादुर को सदस्य बने हैं।
प्रदेश मेनोफेस्टो कमेटी में पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी एवं प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल को सदस्य बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सभी के पदाधिकारी बनने पर हरिद्वार के नेताओं ने बधाई दी है।
प्रदेश मेनोफेस्टो कमेटी में शामिल होने पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार ने सभी वर्ग को निराश किया है। पलायन रोकने के लिए कोई काम नहीं किया। तीन—तीन मुख्यमंत्री बदलकर साबित कर दिया है कि इनके पास कोई विजन नहीं है।
महेश प्रताप राणा ने कहा कि भाजपा केवल पूंजीपतियों की कठपुतली की सरकार है। उनका आमजन, गरीब, मजदूर से कोई लेना देना नहीं है। सरकारी उपक्रमों को बेचकर लोगों का रोजगार छीना जा रहा है। इस बार चुनाव में देश के जनता इस सरकार को उखाड़ने का काम करेंगी।
युवक कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष इंजीनियर रवि बहादुर ने कहा कि युवाओं को जोड़कर प्रदेश नेतृत्व को मजबूत करेंगे।
