जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा से तैयारी कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मेयर अनीता शर्मा के पति अशोक शर्मा ने कनखल स्थित कार्यालय पर चाय पकोड़ी का स्टाल शुरू कर दिया है। सभी व्यवस्था फ़्री में की गई है। बुधवार को पहले दिन रास्ते से गुज़रते हुए लोगों को रोक-रोककर खिलाना शुरू किया। चाय पकोड़ी का आनंद बच्चों ने ख़ूब लिया।
कनखल में कृष्णानगर में कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने जनसेवा शुरू कर दी है। जिसके तहत बाक़ायदा रेस्टोरेंट जैसी व्यवस्था की गई है। अशोक शर्मा का कहना है सर्दी का मौसम है। जिसमें चाय पकोड़ी शुरू की गई है। चाय पकोड़ी शाम को चार बजे शुरू हो जाती है और आठ बजे तक चलती है। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही उनका ध्येय है।
