जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार शहर की पॉश कॉलोनी के निवासी आपस में एक दूसरे से ईर्ष्या रखते हैं। एक दूसरे की तरक्की किसी को पसंद नहीं है। मामला इंदु एनक्लेव कॉलोनी कनखल का है। जहां पिछले कई महीनों से दो गुटों में अनबन चल रही है। मामले में कॉलोनी निवासी पूनम सिंह, ज्योति अग्रवाल ने कई लोगों पर जातिशब्द सूचक शब्द बोलने, परेशान करने, गाली गलोच करने, जान से मारने की धमकी आदि के आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। हालांकि तहरीर देने के तीन दिन बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।


इंदु एनक्लेव कॉलोनी में शहर की जानी मानी कई हस्तियों के घर हैं। ये लोग आपस में एक दूसरे के खिलाफ रहते हैं। आए दिन एक दूसरे पर तमाम तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। अब हालिया प्रकरण ईडी के छापे की खबर को लेकर है।