जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार के व्यापार मंडल का इतिहास बदल दिया। उन्होंने पहली बार हस्तक्षेप करते हुए व्यापारी हितों को उठाने वाले व्यापारियों को चुनाव में विजयी दिलवाई। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएंगा, बल्कि हितों को उठाने के लिए काम होगा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार के शहर व्यापार मंडल के चुनाव में पहली बार हस्तक्षेप किया तो उनका गुट विजयी हो गया। इससे स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थकों में बेहद खुशी का माहौल है। स्वामी यतीश्वरानंद ने चुनाव में नजर रखी और व्यापार हित में कार्य करने वाले व्यापारी का समर्थन करते हुए उन्हें जिताने के लिए आह्वान किया था। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए नीतियां बनाकर काम कराया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने सभी विजयी पदाधिकारियों को बधाई दी।
स्वामी यतीश्वरानंद ने अध्यक्ष पद पर राजीव पाराशर, महामंत्री अमन शर्मा गुट का समर्थन किया था।