संजय चौधरी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार के एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने समस्त शाखाओं के साथ पुलिस कार्यालय की तमाम यूनिटों का निरीक्षण करते हुए प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने पुलिस कार्यालय की सीसीटीएनएस, एडीटीएफ, एएचटीयू, सोशल मीडिया मानिट्रिंग सैल, एंव आन्तरिक सुरक्षा योजना के शाखा प्रभारी एंव नोडल प्रभारी के साथ बैठक आयोजित कर उनके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर संबंधित नोडल अधिकारियों को एवं शाखा प्रभारियों को उनकी शाखाओं में लंबित चल रहे प्रकरणों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारी उक्त शाखाओं के पाक्षिक रुप से समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।
एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज ने एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के साथ अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं का आक्समिक निरीक्षण किया। उन्होंने शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारियों से शाखाओं की कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि भविष्य में किसी भी शाखा का कोई भी लंबित कार्य पाया जाएगा तो संबंधित शाखा प्रभारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने अपने कार्यालयों में निर्धारित समय पर वर्दी के साथ दुरुस्त उपस्थित होकर राज कार्य को सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नोड़ल अधिकारी, शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि कर्मचारियों को उनके कार्यों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके कार्यों का विभाजन किया जाए, जिससे की प्रत्येक कर्मचारी अपने-अपने कार्यों का निर्वहन कर सके। जिसकी समीक्षा कार्यालय नोडल अधिकारी (क्षेत्राधिकारी) समय -समय पर करते रहेंगे। साथ ही कार्यालय में शाखाओं में कार्यों की समीक्षा करते हुए मानक के अनुसार ही कर्मियों को नियुक्त किया जाए, जिन शाखाओं में अधिक कर्मचारी नियुक्त है उन्हें चिन्हित कर थाना चौकियों में स्थानांतरण हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चत करें।