जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भरसक प्रयास कर रहे हैं। स्वामित्व, अन्नोत्सव, महालक्ष्मी किट, जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए तो वे निरंतर काम कर रहे हैं। योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। वे इसके लिए शिविर लगवाकर और अधिकारियों को मैदान में भेजकर काम पात्र लोगों के पंजीकरण करवा रहे हैं। उनके सख्त निर्देश है कि यदि किसी अधिकारी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

केंद्र सरकार की जनता हित में स्वामित्व योजना से मकान मालिक को उसकी भूमि का मालिक बनाना, जल जीवन मिशन से घर—घर तक पानी पहुंचाना और एक रुपये में पानी का कनेक्शन देना, पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को साल के 6000 रुपये, अन्नोत्सव योजना से खाद्यान, महालक्ष्मी किट परिवार में पहली और दूसरी बेटी पैदा होने पर एक किट दी जाती है। इसमें नवजात बच्चे के कपड़े और महिला के लिए काजू, किसमिस और दाल आदि सामान दिया जाता है। इन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पूरी तन्मयता के साथ कर रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पट्टेधारक किसानों को शामिल कराने में अह्म भूमिका निभायी, इससे हजारों पट्टेधारक किसानों को लाभ मिलने लगा है। इसी के साथ सबसे अहृम काम वे जल जीवन मिशन योजना के तहत करवा रहे हैं। गांवों में पानी की टंकी बनवाकर पानी की पाइप लाइन बिछवाकर उनका लाभ दिलाने का काम बहुत तेजी से हो रहा है।

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम्य विकास विभाग से समूह संचालकों को बड़ी राहत दिलाने का काम किया है। उन्होंने ऐतिहासिक कार्यक्रम कराते हुए समूह संचालकों को लाभ दिलाया।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का लक्ष्य है कि जनता को केंद्र और राज्य सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ मिले और लोगों की तरक्की एवं विकास होता रहे। इसके लिए वे निरंतर काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है उस पर वे खरा उतरने का काम निरंतर कर रहे हैं। उनका साफ तौर पर कहना है कि यदि कोई अधिकारी जनता के काम नहीं करता है या फिर उन्हें परेशान करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।