जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
मंडी धनौरा/ हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के हाल ही में शपथ ग्रहण करने वाले तीरथ सिंह रावत सरकार के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में स्वामी यतीश्वरानंद के मंत्री बनने पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय छात्र नेता रहे एवं वर्तमान में राज्य अध्यापक पुरस्कार सम्मान से विभूषित वरिष्ठ शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ यतीन्द्र कटारिया के नेतृत्व में जोरदार जश्न मनाया गया तथा स्वामी यतीश्वरानन्द को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
गौरतलब है कि विकास क्षेत्र के गांव मोहदीनपुर निवासी एवं वर्तमान में नगर धनोरा में शैक्षिक सामाजिक व पर्यावरण के क्षेत्र में सुविख्यात डॉक्टर यतींद्र कटारिया विद्यालंकार के अनन्य मित्र व गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय छात्र संघ सहयोगी स्वामी यतीश्वरानन्द का धनोरा से गहरा नाता रहा है स्वामी यतिस्वरानंद महाराज के नेतृत्व में डॉक्टर यतींद्र कटारिया विद्यालंकार जहां गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय छात्र संघ का नेतृत्व करने में सफल रहे।

वहीं गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर में भी आर्य किशोर परिषद मैं विद्यार्थी जीवन में डॉक्टर यतींद्र कटारिया स्वामी यतीश्वरानद ने मिलकर काम किया है वही गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर में सभा मंत्री के रूप में स्वामी यतीश्वरानन्द के साथ संघर्ष में लगातार सक्रिय रहे डॉक्टर यतींद्र कटारिया के साथ धनोरा से बड़ी संख्या में आर्य जनों का जत्था हरिद्वार गया था स्वामी यतीश्वरानंद जहां गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रहे वही वह लगातार हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से विधायक हैं विगत विधानसभा चुनाव में उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को पराजय का स्वाद चखाया था। इसी के चलते लंबे समय से यह आशा लगी हुई थी कि स्वामी यतीश्वरानद के कद एवं योगदान को देखते हुए उन्हें उत्तराखंड सरकार में मंत्री बनाया जाएगा। जैसे ही तीरथ सिंह रावत सरकार के गठन के साथ मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण हुआ उस मंत्रिमंडल में स्वामी यतिस्वरानंद को जब राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ दिलाई गई तो धनोरा में डा० यतीन्द्र कटारिया के नेतृत्व में गुरुकुल एवं आर्य समाज के कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। मिठाइयां बांटी स्वामी यतीश्वरानंद को शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश सैनी, उत्तर प्रदेश आर्य प्रतिनिधि सभा के उपप्रधान डॉ अशोक कुमार, आर्य ग्राम प्रधान नरेंद्र कटारिया आदि एवं आर्य समाज मोहद्दीनपुर आर्यसमाज धनोरा के कार्यकर्ताओं द्वारा भी स्वामी यतीश्वरानन्द शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया है।