जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मुख्यमंत्री बदलने के बाद प्रभारी मंत्री भी बदल दिए हैं। हरिद्वार से सतपाल महाराज को हटाकर ऊधमसिंहनगर की ज़िम्मेदारी दी तो यशपाल आर्य को हरिद्वार प्रभारी बनाया गया हैं। स्वामी यतीश्वरानंद को टिहरी का प्रभारी बनाया गया है।
अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी की है। जिसमें सतपाल महाराज को ऊधमसिंहनगर, बंशीधर भगत को देहरादून, हरक सिंह रावत को अलमोडा, बिशन सिंह चुफ़ाल को पौडी, यशपाल आर्य को हरिद्वार, अरविंद पाण्डेय को पिथोरागढ़ एवं बागेश्वर, सुबोध उनियाल को नैनीताल, गणेश जोशी को उत्तरकाशी, डा धन सिंह रावत को चमोली एवं रुद्रप्रयाग, रेखा आर्य को चम्पावत, स्वामी यतीश्वरानंद को टिहरी की ज़िम्मेदारी दी है।
