विधायक अनुपमा रावत की पोस्ट

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल योजना के तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद करीब 100 करोड़ रूपये लागत की योजनाओं का शिलान्यास कर शुरू करा चुके कार्यों पर मिष्ठान वि​तरण कर श्रेय लेेने में जुटी विधायक अनुपमा रावत को भाजपा नेताओं ने घेरा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि जब विधायक के पास दो महीने में बताने के लिए कोई काम नहीं है तो यह सस्ती लोकप्रियता के लिए मिष्ठान वितरण कार्य ऐसे कार्य पर किया है जोकि पिछली विधानसभा में स्वीकृत होकर कार्य शुरू हो चुका है।
मंगलवार को हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस की विधायक अनुपमा रावत कटारपुर गांव में पहुंची और वहां पर जल जीवन मिशन योजना के तहत स्वीकृत योजना के कार्य पर मिष्ठान वितरण करने पहुंची। उनके सोशल वेबसाइट पर फोटो पोस्ट करते ही भाजपा नेताओं ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। भाजपा नेता शुभम सैनी ने लिखा है कि हरिद्वार_ग्रामीण_मै_झूठ_की_राजनीति
इस कार्य का प्रस्ताव पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जी के प्रयास से पहेले ही हो चुका है
और उनके आग्रह पर काटरपुर कि सम्मानित जनमानस ने उद्घाटन कर दिया गया था।
ये कार्य पहेले से सुरु है
तो आज ये नाटक क्यू
परंतु पूर्व में हो चुके काम के उद्घाटन दुबारा करना ये आपको सोभा नही देता ।
नोट-पूर्व मै हरिद्वार ग्रामीण के गाँव गेंडीखाता आए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी एवं तत्कालीन कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद जी एवं हर घर नल योजना के आधिकारी उपस्थित रहे थे।
भाजपा नेता विवेक चौहान ने लिखा कि इस कार्य का उद्घाटन 2 दिन पहले गांव के बुजुर्ग एवं प्रमुख लोगों द्वारा हो चुका है और इस कार्य की मंजूरी आज से 5 महीने पहले स्वामी यतिस्वरानंद जी पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा करा दी गई थी।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष अमित चौहान का कहना है कि कांग्रेस की विधायक को चुने हुए दो महीने का समय हो गया है, उनके पास बताने के लिए कोई काम नहीं है, तो भाजपा के पिछले कार्यकाल के कार्यों पर ही जाकर फोटो सेशन कराना शुरू कर दिया। यह जनता के साथ विधायक का भद्दा मजाक है। फेशबुक के लिए फोटो सेशन कराने के लिए उत्तराखंड में बहुत ही रमणीय स्थल पर है।
भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि क्षेत्र की जनता कांग्रेस की विधायक चुनकर अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। लेकिन आज भी जनता का विश्वास पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर ही है, वे प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की समस्या सुनकर उनका समाधान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से करा रहे हैं। स्वामी यतीश्वरानंद की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है।