जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराकर दूसरी बार विधानसभा पहुंचे भाजपा के हरिद्वार ग्रामीण सीट के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के मंत्री बनने से हरिद्वार जनपद के हर वर्ग के लोगों के साथ संतों में भी बेहद उत्साह है। हालाँकि वे चार साल बाद तीरथ रावत की सरकार में मंत्री बने हैं, उनके पास जनता के लिए काम करने के लिए चंद महीने ही हैं। मंत्री बनने के बाद से प्रति दिन बड़े स्तर पर स्वागत कार्यक्रम हो रहे हैं। स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी के भरोसे पर खरा उतरने को आश्वस्त किया है।
गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का प्रतिदिन भव्य अलग- अलग विधानसभाओ में भव्य स्वागत कार्यक्रम हो रहे हैं। शनिवार को उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता ने कई गाँवों में बुलाकर स्वागत किया। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम घिस्सुपुरा, टिहरी विस्थापित पथरी, शिवगढ़, फूलगढ़, दुर्गागढ़, गोविंदगढ़, भोगपुर, टांडा भागमल, टांडा मजादा, बाडीटीप में जनता ने भव्य स्वागत कार्यक्रम किए। इन स्वागत कार्यक्रमों के अवसर पर उन्हें जनता का प्यार, समर्थन, उत्साह भावुक करने वाला रहा है। स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी कार्यकर्ताओं का, आमजन का धन्यवाद करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
स्वागत कार्यक्रमों में उन्होंने कहा कि उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार ने जनता की सेवा करने के लिए जो ज़िम्मेदारी दी है, उसके अनुसार काम करेंगे। उन्होंने फिर से अपनी बात दोहराते हुए कहा कि किसी भी विभाग में यदि जनता का समय पर अधिकारी ने काम नहीं किया तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा। जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ दिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन के तहत घर घर स्वच्छ पानी के लिए एक रुपये में कनेक्शन, स्वामित्व योजना के तहत घर की भूमि का अधिकार, बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रव्रती आदि के साथ अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी ज़रूरतमंद लोग प्रत्येक योजना का लाभ उठाए।