जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। तत्कालीन कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मेरे गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत 20 अगस्त – 2021 को तीन सड़कों का प्रस्ताव दिया था। जिसमें –
1- ग्राम पथरी स्लीपर फैक्ट्री से भाग-4 दिनारपुर चिट्ठी कोटी तक मार्ग का निर्माण,
2- ग्राम जुगियाड़ा से भल्डियाना तक मार्ग का निर्माण,
3- ग्राम धनपुरा से ग्राम दोगीवाला तक मार्ग का निर्माण।

स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्ताव पर खंड कार्यालय बहादराबाद की ओर से विभागीय कार्रवाई करते हुए तीनों मार्ग एक-एक किमी की दूरी तक लागत 49-49 लाख रूपये की लागत से कार्य कराए गए। जिसका कार्य पूरा होने पर क्षेत्रीय जनता ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को बुलाकर सड़कों का लाकार्पण कराया।

लेकिन इन कार्यों पर झूठा श्रेय लेने के लिए कांग्रेस की विधायक अनुपमा रावत अपने समर्थकों के साथ लोकार्पण स्थल पर पहुंच गई। यह हाल तब है जब विधायक अनुपमा रावत पांच महीने में एक भी विकास कार्य नहीं करा सकी है। वहां पर पहुंचकर सवाल उठा रही थी कि स्वामी यतीश्वरानंद अपने द्वारा दिए गए प्रस्तावों को दिखाएं।

विधानसभा चुनाव-2022 के लिए मतदान 14 फरवरी को हुआ तो परिणाम 10 मार्च को जारी हो गया था। 23 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण की। इसके बाद से नए सत्र के विधायिका का कार्यकाल लागू हो गया। विधायकों के कार्यकाल को पांच महीने का समय भी हो चुका है, लेकिन इन पांच महीनों में हरिद्वार की ग्रामीण सीट से कांग्रेस की विधायक अनुपमा रावत केवल विधायक निधि से स्वीकृत हुई कुछ सड़कों का काम शुरू करा चुकी है, लेकिन पांच महीने में एक भी काम पूरा नहीं हो सका है। लेकिन विधायक पूर्व के सत्र से चल रहे कार्यों पर पहुंचकर कभी उनका निरीक्षण का बहाना तो कभी उनके लोकार्पण कर झूठा श्रेय लेने के चक्कर में प्रपंच रच रही हैं।

बुधवार को पथरी क्षेत्र में पूर्व कैबिनेट स्वामी यतीश्वरानंद अपने द्वारा स्वीकृत कार्यों के पूरा कराने के बाद उनके लोकार्पण करने पहुंचे, जबकि इस लोकार्पण कार्य का पिछले कई दिनों से प्रचार किया जाता रहा। विधायक दल बल के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई तो भाजपा नेताओं के साथ नोकझोंक भी हुई। विरोध पर वहां पर खिसकती नजर आई। वहां से निकलकर दूसरे किसी गांव में फर्जी तरीके से फीता बांधकर लोकार्पण कार्य बताते हुए श्रेय लेने का प्रयास करने लगी।

अंबूवाला के पूर्व ग्राम प्रधान धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जनता के लिए विकास कार्यों को निरंतर करा रहे हैं, आज भी वे जनता के बीच में लोकप्रिय बने हुए हैं। कांग्रेस ने कभी विकास कार्य नहीं किए, जनता से जिसका परिणाम सत्ता से बाहर करके दिया है।

भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष अमित चौहान का कहना है कि कांग्रेस की विधायक अनुपमा रावत को जनता जीताकर पछतावा कर रही है। जनता आज भी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के कार्यों को याद कर रही है। उन्होंने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए हर स्तर पर काम किया।

भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष अमित चौहान ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने क्षेत्रों में विकास कार्य बताते हुए कहा कि हरिद्वार रोड, मॉडल डिग्री कॉलेज, दो सीएचसी, स्कूलों को उच्चीकरण कराने, गन्ने के भाव में 30 रूपये की वृद्धि, तत्काल भुगतान कराना, 100 करोड़ रूपये की पेयजल योजना, सड़कों के जाल, नदियों पर पुल एवं रपटें, तटबंध, सोलर फेसिंग तार लगवाकर फसलों को सुरक्षित कराना, पढ़ाई के लिए टैबलेट, फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाना, लक्सर रोड का चौडीकरण, गंगा स्नान घाट, मंदिरों के सौंदर्यीकरण आदि विकास कार्य कराएं।

