जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ग्राम सभा शहदेवपुर शहबाजपुर की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जसवीर कौर पत्नी मंजीत सिंह ने राजकीय उ०मा०विद्यालय सहदेवपुर (हरिद्वार) का निरीक्षण करते हुए वहां के समस्त स्टाफ से मुलाकात करते हुए समस्याओं की जानकारी ली। सभी ने ग्राम प्रधान पद पर विजयी होने पर बधाई देते हुए स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
मुलाकात के दौरान प्रधानाचार्य तरूण शर्मा ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि ग्राम सहदेवपुर में एकमात्र हाई स्कूल (राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहदेवपुर, हरिद्वार) है। जिसके मुख्य द्वार पर स्थित नाली के दो पाइप टूट चुके हैं जिनके कारण बच्चों को विद्यालय में आवागमन की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
विद्यालय में पूर्ण अवकाश 3:30pm बजे के बाद कुछ ग्रामीण बच्चे तार बाड़ को एवं दीवारों को लाघं कर विद्यालय में आते हैं जिस कारण खेल खेलने के साथ-साथ विद्यालय में नुकसान हो रहा है जैसे की मोटर का चोरी हो जाना, पानी के पाइप व टोंटी चोरी हो जाते या टूट जाते हैं। उन्होंने दोनों समस्याओं पर काम कराने की मांग की।
इस मौके पर तरुण शर्मा प्रधानाचार्य, किशोरी सिंह सहायक अध्यापक, राजेश सैनी सहायक अध्यापक, विपिन बंसल सहायक अध्यापक, दिनेश वर्मा सहायक अध्यापक, प्रमोद सिंह सहायक अध्यापक, राजेंद्र सिंह सहायक अध्यापक, कुमारी तरुणा धीमान सहायक अध्यापक, जावेद आलम प्रयोगशाला सहायक आदि शामिल हुए।