जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार शहर के कई स्कूलों में छुट्टी के बजाय पूरे स्टाफ़ को बुलाया जा रहा है। एक स्कूल में तो कई स्टाफ़ कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। स्कूलों में कोरोना फैलने से अन्य स्टाफ़ में दहशत फैली हुई है। शहरवासियों की माने तो कई स्टाफ़ के परिजन कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन वे फिर भी स्कूल जा रहे हैं। स्कूल प्रबंधन उन्हें दवाब देकर ड्यूटी पर बुला रहा है। सूचना आ रही है कि कई शिक्षक घरों पर बच्चों को ट्यूशन दे रहे हैं।
हरिद्वार के कई बड़े स्कूलों में सैंकड़ों का स्टाफ़ है। स्कूलों में सभी को बुलाया जा रहा है। जबकि प्रदेश में 30 अप्रैल तक की छुट्टी कर दी गई हैं। लेकिन फिर भी स्कूल खोले जा रहे हैं। अब कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो स्कूल भी अछूते नहीं रह गए हैं। कई स्टाफ़ कर्मी कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं, लेकिन फिर भी अन्य स्टाफ़ को बुलाकर स्कूल खोले जा रहे हैं। इससे अन्य स्टाफ़ भयभीत हैं। कई शिक्षक तो घर पर ट्यूशन भी पढ़ा रहे हैं, लेकिन शासन से कोई अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है। इससे शहरवासी ख़ासकर स्कूलों के स्टाफ़ से परेशान है। ऐसे में कोरोना होने का खतरा सभी को हैं। जिला शिक्षा अधिकारी डा आनंद भारद्वाज का कहना है कि सभी स्कूलों से रिपोर्ट तलब की जा रही है, यदि कोरोना संक्रमित होने पर स्कूल को बंद नहीं किया जा रहा है तो उसपर कार्रवाई होगी।