जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। आदर्श युवा समिति द्वारा Amcor flexible India Private Limited के सहयोग से पुलिस मोर्डन स्कूल पुलिस लाइन, भेल इंटर कॉलेज, आर्य इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज व मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर भल्ला इंटर कॉलेज, सेवा सदन कन्या इंटर कॉलेज, जवालपुर इंटर कॉलेज, जवालपुर कन्या इंटर कालेज , कन्या इंटर कॉलेज धीरवाली, व अन्य स्कूलों में कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा संबंधित सामान का वितरण किया गया। जिसमें 2 ऑटोमेटिक सेनीटाइजर मशीन, 2 मैन्युअल सेनीटाइजर्स स्टैंड, 1 टेंपरेचर गन, 20 लीटर हैंड वॉश लिक्विड 20 लीटर सैनिटाइजर लिक्विड व 200 कपड़े के मास्क प्रत्येक स्कूल को प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि Amcor flexible India Private Limited से अमित कुमार रावत , नवीन शर्मा, विष्णु अग्रवाल व आदर्श युवा समिति से अनुज सैनी, कर्नेल सिंह आदि उपस्थित रहे। जिसने अमित कुमार रावत जी द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा अभी तक 16 विद्यालयों व 1 बाल ग्रह रोशनाबाद में ये सामग्री दी गयी है जिससे स्कूल के बच्चे तथा अध्यापकों का covid से बचाव हो सके ओर बच्चे बिना डरे अपनी पढ़ाई कर सके। जिसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद अजय कुमार चौधरी के द्वारा आदर्श युवा समिति व Amcor कंपनी का धन्यवाद दिया गया व भविष्य में सहयोग की आशा की गई।
