जोगेंद्र मावी, ब्यूरो

हरिद्वार। बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन प्रधान ने कहा कि हिन्दू धर्म के मानने वालों की सुनियोजित तरीके से हत्या की जा रही है। दिल्ली में इसी साजिश के तहत रिंकू की हत्या कर दी गई। जिसे क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के ख़िलाफ कार्रवाई की मांग की।

अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनने जा रहा है। मंदिर के लिए विश्व हिंदू परिषद की तरफ से पूरे देश में 15 फरवरी से समर्पण निधि का अभियान चलाया जा रहा हैं। उसी में लाखों लोगों की तरह रिंकू भी समर्पण निधि आस्था से लगा हुआ था लेकिन यह बात दूसरे समुदाय के लोगों को अच्छी ना लगे और राम भक्त रिंकू की षड्यंत्र साजिश के तहत घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी गई। ऐसे ही पूरे देश में हिंदू धर्म मानने वालों की हत्या की जा रही है। जिसमें अंकित सक्सेना, ध्रुव शर्मा, अंकित शर्मा, राहुल राजपूत ऐसे ही पूरे देश में अनेक लोगों की हत्याएं हो चुकी है।साजिश के तहत मजहब को मानने वाले उन लोगों की हत्या कर देते हैं। जो लोग अपने सम्मान शांति के लिए जीवन जीते हैं। हत्याओं को रोकने के लिए हरिद्वार बजरंग दल के अधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और बजरंग दल ने मांग की हत्यारों को फांसी की सजा मिले। बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन तेस्वर ने कहा कि आए दिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है जिसका बजरंग दल कड़े शब्दों में आलोचना करता है। विरोध करता है और सरकार से मांग करता है कि ऐसे हत्यारों को तुरंत फांसी देने का कठोर कानून बनाए नहीं तो बजरंग दल स्वयं अपने आप में सजा देने के लिए सक्षम है जिसकी जिम्मेदार स्वयम शासन-प्रशासन होंगे। जिला संयोजक नवीन ने कहा कि  हम किसी भी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित बजरंग दल के अधिकारी जिला संयोजक नवीन प्रधान, प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद अमित, सुमित बजरंगी, साजन बजरंगी, मोहन तिवारी, इक्का सिंह, शिवम बिष्ट, शशांक शर्मा, रोहित कटारिया, पवन, अभिषेक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।