त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द होने वाला है। इसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। नए आरक्षण से जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख बनने की इच्छा रखने वाले कई नेताओं का समीकरण बिगड़ने की आशंका बनी हुई है। इससे सभी आरक्षण प्रक्रिया पर नजर लगाए हुए हैं। हालांकि जिन सीटों पर मुस्लिम समाज बाहुल्य में हैं, यदि उनकी सीट एससी या एसटी में हो जाती है तो मुस्लिम नेता अपनी पत्नियों को चुनाव मैदान में उतारने का मन बना चुके हैं।
हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव जून महीने तक हो सकते हैं। इससे पहले अप्रैल महीने में आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। हालांकि शासन ने हरिद्वार के जिलाधिकारी को तारीख जारी करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं, ऐसे में आरक्षण का गणित जल्द शुरू हो जाएगा। लेकिन सुल्तानपुर आदमपुर के नगर पंचायत बनाए जाने के शासनादेश से कई नेताओं के जीत के समीकरण बिगड़ सकते हैं। इस समीकरण से जिला पंचायत के दिग्गज चुनाव से बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि कईयों को चिंता सताने लगी हैं कि यदि उनकी सीट सामान्य, ओबीसी, एससी या एसटी हो गई तो उनका क्या होगा। यदि अनुसूचित नेताओं की सीट को सामान्य कर दिया तो वे चुनाव से दूर हो जाएंगे और सामान्य जाति के नेताओं की सीट को आरक्षित कर दिया तो वे चुनाव लड़ने से पहले ही बाहर हो जाएंगे।
इस चुनाव की कुछ खासियत भी होंगी, जिसके अनुसार पुराने चेहरों के बजाय कुछ नए चेहरे भी आएंगे। पुराने दिग्गजों पर नई पीढ़ी विश्वास नहीं कर रही हैं, क्योंकि वे अपने वादों पर खरे नहीं उतरते।