जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीए अनमोल एंड अमन एसोशिएट के गोविंदपुरी स्थित कार्यालय का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने दोनों सीए को कुर्सी पर बैठाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और युवा अपनी भूमिका सक्रियता के साथ निर्वहन कर रहा है। आज युवाओ के बल पर देश हर सेक्टर में तरक़्क़ी कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीए अनमोल गर्ग व अमन अपना कार्य ईमानदारी से करेंगे। सीए अनमोल गर्ग के पिता हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अनमोल अपने कार्य के साथ सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका सक्रियता के साथ पूरी करता है।
सीए अनमोल गर्ग एवं अमन ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश उन्नति एवं तरक़्क़ी की ओर अग्रसर रहेगा।