जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कोस्ट एंड मेनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) की परीक्षा हरिद्वार के गोविंदपुरी निवासी नमन गोयल ने उत्तीर्ण की है। नमन गोयल हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग के भांजे हैं। नमन गोयल के पिता मनोज गोयल व्यवसायी है और माता गोयल ग्रहणी हैं। नमन का कहना है कि कड़ी मेहनत के आगे कोई परीक्षा कठिन नहीं है, केवल लगन होनी चाहिए।
गोविंदपुरी निवासी नमन गोयल ने इंटरमिडियट तक की परीक्षा डीपीएस रानीपुर से की है। नमन ने हाईस्कूल की परीक्षा 6.2 सीजीपीए से 2011 में, इंटरमिडियट 74.6 प्रतिशत अंक़ो से 2013 में उत्तीर्ण की है। जबकि बीकॉम की पढ़ाई एसएमजेएन पीजी कालेज से 2016 में 59.2 प्रतिशत अंक़ो से 2016 में उत्तीर्ण की। इसके बाद नमन गोयल ने दिल्ली स्थित इंस्टिट्यूट ओफ कोस्ट अकाउंटेंट ओफ इंडिया (आईसीएआई) में सीएमए (कोस्ट एंड मेनेजमेंट अकाउंटेंट) में प्रवेश लिया। उन्होंने लक्ष्मीनगर दिल्ली में रहकर पढ़ाई की। उन्होंने दिन रात पढ़ाई कर सीएमए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी सफलता पर पिता मनोज गोयल, माता बबिता गोयल, मामा पूर्व मेयर मनोज गर्ग एवं मनीष गर्ग ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने नमन के बारे में बताया कि बचपन से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित रहा है। एसएमजेएन पीजी कालेज के प्राचार्या डा एसके बत्रा व डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्या डा अनुपम जग्गा ने बधाई दी है।
नमन की बहन राधिका गोयल, सीए अनमोल गर्ग, अधिवक्ता देवांग गर्ग, गौरी गर्ग, मनस्वी गर्ग, रुद्राक्ष अग्रवाल, ख़ुशी अग्रवाल, सोहम गर्ग, सीए अमन अरोड़ा, सीए श्याम, आयुष राही आदि ने बधाई दी है।
