फाइल फोटो—पंजाब गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। पंजाबी गायक एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को असलहा एवं वाहन मुहैया कराने वाला उत्तराखंड में आराम से धार्मिक यात्रा कर रहा था, लेकिन पंजाब पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने सुझबूझ के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई है।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने देहरादून में दबिश दी। शिमला बायपास रोड स्थित नया गांव में स्थानीय पुलिस और एसटीएफ भी इस कार्रवाई में शामिल रहे। आरोपी युवक को हत्यारों का मददगार बताया जा रहा है। आरोपी हेमकुंड साहिब की यात्रा के बहाने प्रदेश में दाखिल हुआ है। वह अपने कुछ साथियों के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा से लौट रहा था।
पुलिस ने बताया कि इनमें से एक आरोपित ने हत्याकांड में प्रयुक्त असलाह और वाहन उपलब्ध कराया था। इसके बाद आरोपित अपने साथियों के साथ हेमकुंड साहिब यात्रा पर उत्तराखंड में आ गया। सोमवार को जब वह वापस लौट रहे थे, तब शिमला बाइपास पर उन्हें दबोच लिया गया। आरोपित लारेंस विश्नोई गिरोह का सदस्य है। पंजाब पुलिस एवं एसटीएफ समेत गोपनीय तंत्र ने हिरासत में लिए सभी आरोपितों से नयागांव पुलिस चौकी में एक घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद सभी को पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस को सुराग लगा था कि हमलावरों को मानसा के रहने वाले मनप्रीत सिंह ने असलाह व वाहन उपलब्ध कराए थे और वह हेमकुंड साहिब यात्रा से लौट रहा है।