जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार ट्रेवल एसोशिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधित्व मण्डल ने टैक्सी गाड़ियों में आ रही परेशानियों के लेकर एआरटीओ मनीष तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि उनका शोषण बंद न हुआ तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा सभी गाड़ियों के कागजों पर अक्टूबर 31 तक की वैद्यता बढ़ा दी गयी है जब सरकार के द्वारा सभी कागज वैध है तो ग्रीन कार्ड बनाने में सभी कागजों को आज ही बनवाने पर जोर दिया जा है। हमारी सरकार से मांग है कि 31 अक्टूबर तक सभी के ग्रीन कार्ड बनाये जाए यदि पहले से ही परेशान व्यवसायियों का शोषण बन्द न किया गया तो मजबूरन हमें सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ेगा।
एसोसिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि दो वर्षों से व्यापार चौपट पड़ा है बड़ी मुश्किल से केवल एक माह के लिए यात्रा शुरू हो पाई है आज पर्यटन से जुड़ा व्यवसायी भुखमरी की कगार पर है ऐसे में ग्रीन कार्ड ट्रिप कार्ड बनवाने के नाम पर कई दिन खराब कर शोषण किया जा रहा है जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
ए आर टी ओ मनीष तिवारी ने कहा हम आपकी परेशानी को समझते है जल्द ही आपकी समस्या को उच्च स्तर पर भेज जाएगा।
इस अवसर पर भगवत शर्मा, बबलू ठाकुर, उमेश गॉड, जसबीर राणा, गोपाल छिब्बर आदि उपस्थित रहे।