जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आगाज हो चुका है। संभावित प्रत्याशी तैयारियों में जुट गए हैं। जिला पंचायत सीटों पर ऐसे भी कई लोग अपने को प्रत्याशी बनाने के लिए स्वयं दावा करते फिर रहे हैं, जिनका जनता से कोई सीधा संपर्क नहीं है। लेकिन गैंडीखाता सीट से जनता की मांग अपने बीच के एक युवा नेता को जिला पंचायत बोर्ड में भेजने के लिए उठी हुई है। युवा नेता हमेशा जनता के बीच में रहकर उनकी हर समस्या को सुलझाने के लिए तत्पर रहता है। यहां तक अनेकों कार्य क्षेत्र में कराए, जिनका सीध लाभ स्थानीय निवासियों को मिल रहा है। बात कर रहे लालढांग क्षेत्र के भाजपा के मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी की।
जिला पंचायत की गैंडीखाता वार्ड संख्या 13 सीट से हर पार्टी के साथ निर्दलीय नेता भी ताल ठोक रहे हैं। लेकिन युवा नेता भाजपा के मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी को गैंडीखाता सीट से भाजपा से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग स्थानीय जनता कर रही है। आलोक द्विवेदी का जुझारूपन, जनता के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने, जनता की समस्याओं का निराकरण स्वयं विभागों से कराकर देना, बीमार होने पर अस्पताल तक पहुंचाना, जरूरतमंदों की मदद करना उनकी खासियत में शामिल है। आलोक द्विवेदी की विश्वसनीयता एवं लोकप्रियता का आलम यह है कि उन्हें जनता जन प्रतिनिधि के रूप में देखना चाहती है। क्षेत्रीय निवासी अपनी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा की समस्याओं को दूर कराने के लिए आलोक को जिला पंचायत बोर्ड में भेजना चाहती है। जनता की मांग इसलिए उठ रही है कि ग्रामों के विकास की प्रमुख परिषद जिला पंचायत के माध्यम से किसी व्यक्ति ने जनता के बीच पहुंचकर काम नहीं किया, बल्कि कमीशनखोरी के लिए काम किया। लेकिन आलोक की छवि इनसे अलग है। आलोक द्विवेदी ने किसी भी व्यक्ति का शोषण और उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया हैं, इससे उनकी लोकप्रियता अधिक बढ़ी है।
आलोक द्विवेदी का कहना है कि अपने साथियों, देवतुल्य कार्यकर्ताओं से चिंतन मनन परामर्श करने के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं और साथियों की भावनाओं और विगत कुछ दिनों से हुए कई कारणों से खुद को सम्बद्ध करते हुए जिला पंचायत गैंडीखाता वार्ड संख्या 13 से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लडने का निर्णय लिया है। जल्दी ही साथियों सहित संगठन के समक्ष दावेदारी हेतु आवेदन प्रस्तुत करूंगा।