जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार शहर से लेकर ग्राम देहात क्षेत्रों में भूखों को भोजन के साथ राशन एवं रसोई का भरपूर सामान उपलब्ध कराने वाले समाजसेवी कन्हैया खेवड़िया का कारवाँ फिर से ज़रूरतमंद लोगों के बीच में राशन किट लेकर उतर गया। उन्होंने एक ही दिन में एक हज़ार परिवारों को राशन किट देकर उन्हें जीवन धारा में शामिल किया। कन्हैया खेवड़िया ने कहा कि समाजसेवा के साथ राशन वितरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के साथ सभी ने सराहना की।

राशन किट वितरण करते हुए समाजसेवी कन्हैया खेवड़िया

अक्षय पात्र संस्था के द्वारा हरिद्वार में 1000 राशन किट का वितरण संकल्प प्रकाश संस्था के तत्वाधान में किया गया। अक्षय पात्र और संकल्प प्रकाश ने पहले भी लॉकडाउन में प्रदेश में बड़े स्तर पर सेवा कार्य किया है। गरीबो को कच्चा राशन, पका भोजन स्वास्थ्य सामग्री भी लोगो को मुहैया कराई है। कन्हैया खेवड़िया ने कहा कि अक्षय पात्र देश की बड़ी संस्थाओं में से एक है जो अपने समर्पण भाव से कार्य करती है। संस्था का उद्देश्य हर असहाय व्यक्ति तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की जनता संस्था की आभारी रहेगी। वरिष्ठ समाज सेवी बृजभूषण विद्यार्थी ने संस्था के कार्यो को सराहा और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में सामग्री का वित्रण कराया। महंत महाराज अरुण दास ने सामाजिक कार्यो में लोगो के बढ़ते जागरूकता को सहराया। संकल्प प्रकाश के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य उद्बोधन वरिष्ठ व्यापारी नेता राहुल कांडपाल और प्रदीप कालरा का रहा।

समाजसेवी कन्हैया खेवड़िया के सहयोग से उपलब्ध हुई राशन किटों का वितरण करते हुए नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती।

कार्यक्रम में उपस्थित नितिन कर्णवाल, गौरव सामंत, विपुल शर्मा, लकी शर्मा, भुवनेश पांडे, राजकुमार एंथनी, शानू शर्मा, लता पंजवानी, आदित्य वशिष्ठ, मनोज चौहान, धीरज, सनी कौशल, सनी राणा, सोनू, नवीन आदि उपस्थित रहे।