भल्ला स्टेडियम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गुलदस्ते देते हुए विधायक मदन कौशिक

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार आगमन पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत उनके समर्थक कभी स्वागत करने या कार्यक्रम में नहीं पहुंचते थे, लेकिन शनिवार को हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री धामी का स्वागत करने मदन कौशिक स्वयं गुलदस्ते लेकर पहुंच गए। जिसे लेकर कांग्रेस के नेताओं के साथ अन्य लोग भी मजाक उड़ा रहे हैं। कोई लिख रहा है कि समय बड़ा बलवान है तो कुछ अन्य तरीके से निशाना साध रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा का चुनाव हार गए थे, तो हरिद्वार से पांचवी बार विधायक मदन कौशिक को मुख्यमंत्री बनाने की मांग समर्थकों ने उठाई। यहां तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुर्दाबाद से नवाजते हुए, हरिद्वार को उत्तर प्रदेश में शामिल करने तक की मांग उठानी शुरू कर दी। लेकिन भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पुष्कर सिंह धामी को दोबारा से मुख्यमंत्री बना दिया, साथ की चंपावत विधानसभा की सीट खाली कराकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया। वहीं, दूसरी ओर जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार आते थे तो प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत गुट से जुड़े नेता या समर्थक कभी उस कार्यक्रम में नहीं गए, जिनमें धामी शामिल होते थे। जिसे लेकर कई बार चर्चा हुई और मीडिया में खबरे भी आई।

अब प्रदेश अध्यक्ष पद से मदन कौशिक को हटाते हुए महेंद्र भट्ट को जिम्मेदारी सौंप दी गई। मदन कौशिक सामान्य विधायक रह गए। जबकि जब भी प्रदेश में सरकार भाजपा की बनी तो मदन कौशिक बिना पद के नहीं रहे। मदन कौशिक के समर्थक शहर भर में बताते फिरते थे कि मदन कौशिक जल्द ही भारी मंत्रालयों के साथ कैबिनेट मंत्री बनने वाले हैं, लेकिन एक महीने के समय में ऐसा नहीं हो सका। इससे मदन कौशिक के समर्थकों से बोल नहीं बन रहे थे।
अब नया वाक्या ये है कि शनिवार 27 अगस्त को मुख्यमंत्री हरिद्वार पहुंचे तो भल्ला स्टेडियम में स्वागत करने के लिए विधायक मदन कौशिक पहुंच गए।


विधायक मदन कौशिक के पहुंचने पर सोशल मीडिया में उनका फोटो वायरल हो गया। फोटो में दिख रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मदन कौशिक के बजाय रानीपुर विधायक आदेश चौहान से बात कर रहे हैं। जिसे लेकर लोक चिटकारे ले रहे हैं।