जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी के आह्वान पर तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर पूरे उत्तराखंड के प्रत्येक ब्लॉक में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन तथा पदयात्राएं निकालने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हरिद्वार महानगर के समस्त ब्लॉकों जिसमें ज्वालापुर में नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी व मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह के संचालन में पुल जटवाड़ा पर प्रदर्शन करके सीतापुर तक पदयात्रा निकाली गई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने गले में विरोध स्वरूप प्याज व अन्य महंगी सब्जियों की मालाएं पहन रखी थी। महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सभी कांग्रेस जन उपस्थित रहे। प्रदेश महासचिव सतीश कुमार ने महंगाई के साथ तमाम मुद्दों पर भाजपा की सरकारों को घेरा।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, मध्य हरिद्वार अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, धर्मपाल ठेकेदार, मकबूल कुरैशी, हाजी रफी खान, सुनील कुमार सिंह, शाहनवाज कुरेशी, नईम कुरैशी, कैलाश प्रधान, बी.एस.तेजियान, संगम शर्मा, विकास सिंह श्रमिक नेता, चौ. बलजीत सिंह, पंडित नवीन शर्मा, हरजीत सिंह, विरेन्द्र भारद्वाज, जगदीश प्रशाद, महेन्द्र गुप्ता, राव फरमान, भूरा, गयूर प्रधान, राजेश चौहान, सुहैल करेशी व सभी पार्षद गण ज्वालापुर क्षेत्र के उपस्थित रहे।
कनखल ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल के संयोजन में प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार व किसानों को एक वक्त की रोटी को मोहताज हो पड़ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा जबरन दिन प्रतिदिन बाबा भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान को बदलकर गरीब जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। यदि जल्द ही इस केंद्र की मोदी सरकार का पतन नहीं हुआ तो पूरे देश में भुखमरी फैल जाएगी। कार्यक्रम में किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ,दिनेश वालिया, पार्षद उदयवीर चौहान, सतीश दुबे, सुंदर सिंह मनवाल, राजवीर चौहान, अनिल शर्मा, राजकुमार सैनी, अजय महाराज, जेपी सिंह, ललित वालिया, राजेन्द्र बालियान, महेंद्र परालिया,सपना सिंह, कौशल राजपूत, हरद्वारी लाल आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
ब्लॉक मायापुर में अध्यक्ष रवि कश्यप के संयोजक में सूखी नदी से भीमगोडा तक पदयात्रा निकालकर प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे व महानगर उपाध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने कहा कि किसान 3 माह से अपने परिवारों को लेकर सड़कों पर पड़े हैं परंतु मोदी सरकार 3 काले कानूनों को रद्द करने के बजाय नित्य किसानों पर अत्याचार कर रहे हैं।महंगाई के कारण गरीबों के चूल्हे नहीं जल रहे हैं। भुखमरी फैल रही है।पेट्रोल गैस डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं। कार्यक्रम में पार्षद महावीर वशिष्ठ, पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद अमन गर्ग, सनी मल्होत्रा, मिथिलेश गिल, नीलम शर्मा, सपना सिंह, कौशल राजपूत, प्रशांत शर्मा, गार्गी राय, एकलव्य गोस्वामी, कन्हैया चंचल के अतिरिक्त अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
भेल/शिवालिक नगर में संयोजक अशोक उपाध्याय व अध्यक्ष गुलबीर सिंह के संयोजक में शिव मंदिर फेस वन से शिवालिक नगर मुख्य चौराहे तक पदयात्रा निकाली गई। इस पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल व पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा ने कहा कि केंद्र सरकार के अत्याचार के कारण सिडकुल की तमाम फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं।मजदूर अपने परिवारों को लेकर सड़कों पर भूखे प्यासे पड़े हैं तथा अनेक फैक्ट्रियों ने छंटनी कर दी है। वह भी बेरोजगार भूखे प्यासे सड़को पर पड़े हैं। महंगाई के कारण दो वक्त खाना आम आदमी को नसीब नहीं हो रहा है। यदि जल्द ही इस महंगाई पर लगाम नहीं लगी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। कार्यक्रम में मनीराम बागड़ी, ए.ए.खान, लक्ष्मी प्रसाद, यूएम.सिंह, एल.एम.रावत, मोहन राणा, सत्येंद्र वर्मा, अमित तेजियान, जान मोहम्मद, बिजेंदर चौहान, श्याम सिंह, पीएल कपिल, सीपी सिंह, रंजीत पांडे के अतिरिक्त अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।