जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जनपद के सबसे सक्रिय एवं कांग्रेस के विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा।
ग्राम डालूवाला में ग्रामीणों ने विधायक रवि बहादुर का भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को गांव की समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीण ओमपाल प्रधान, बलविंदर सिंह, निरंकार सिंह, रुस्तम सिंह, त्रिलोक सिंह, विपिन सिंह, हरजीत सिंह, हरनेक सिंह, राजकुमार, कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह, सचिन सिंह, मुकेश सिंह, सुकराम सिंह आदि ने बताया कि गांव में खेलकूद मैदान नहीं है जिसके कारण युवाओं को खेलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश में जलभराव की भी समस्या बहुत अधिक है। गांव जंगल के पास होने से जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। पिछले विधायक ने विकास कार्य नहीं किए जिसके कारण गांव पिछड़ रहा है। कई वर्षों से बाल्मिकी मंदिर के सिर्फ चार पिलर खड़े हैं। जल्द से जल्द मंदिर के छत की व्यवस्था की जाए।
विधायक रवि बहादुर ने आश्वासन देते हुए कहा कि खेलकूद मैदान के लिए संबंधित विभाग और प्रशासन से वार्ता की जाएगी। बाल्मिकी मंदिर के लिए जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में हैंडपंप, सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। विधायक निधि का सारा पैसा जनहित में लगाया जाएगा।