जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिला पंचायत के चुनाव का परिणाम फाइनल हो गया है। चुनाव रोचक रहा। जैसे प्रत्याशी जीत दर्ज करने के बाद रंग बदल लेता है, तो मतदाताओं ने प्रत्याशियों को भी अपना आभास नहीं होने दिया। चुनाव में कई सीटों पर तो प्रत्याशियों के साथ दिग्गज नेताओं ने पूरा जोर ​लगा दिया। पूरे जिले में सबसे ज्यादा नजर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट के प्रत्याशियों पर थी। प्रत्याशियों ने कई रिकार्ड भी बनाएं।
जिला पंचायत के चुनाव में सबसे ज्यादा मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी जमालपुर कलां सीट के विजेता अमित चौहान रहे हैं। अमित चौहान को 9432 मत मिले है। उन्होंने अपने प्रतिद्धंद्वी प्र​त्याशी कांग्रेस के नेता पंकज चौधरी को 3956 वोटों के अंतर से हराया है। पंकज चौधरी को कुल 5476 वोट मिले। सबसे बड़ी जीत के अंतर में अमित चौहान नंबर दो पर रहे।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की सीट बाणगंगा के प्रत्याशी परविंदर कौर ने 3715 मतों के अंतर से जीत दर्ज की, कौर को 6753 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके सामने के प्रत्याशी रिंकी को कुल 3038 मत प्राप्त हुए।
बहादरपुर जट्ट सीट से भाजपा के सोहनवीर ने कांग्रेस के मुकर्रम अंसारी को 3082 मतों के अंतर से हराया, सोहनवीर को 7453 मत मिले तो मुकर्रम को 4371 मत मिले।
सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से यह जीतें
भगवानपुर चंदनपुर सीट से कमलेश ने सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज की, उन्होंने 4566 मतों से जीत दर्ज की, उनके सामने खड़े प्रत्याशी को कुल 2453 मत ही मिल सके।
जिला पंचायत चुनाव में जीतने वालों में सबसे कम वोट 1986 सिरचंदी सीट की प्रत्याशी फरकीजा आजमी को मिली है, उन्हें 148 वोट से जीत हासिल हुई।
इन रिकार्ड के साथ जीत के अंतर में नंबर तीन पर लिब्बरहेडी सीट पर कविता ने 7919 मत प्राप्त करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को 3876 मतों से हराया, उनके सामने खड़े भाजपा प्रत्याशी अमीलाल को कुल 4043 मत प्राप्त हुए।
औरंगाबाद सीट पर भी कमाल हुआ, भाजपा की प्रत्याशी विमलेश देवी ने 3784 मतों से जीत दर्ज कर तीसरे नंबर के अंतर से चुनाव जीता।
सबसे कम अंतर से जीतीं
सबसे कम अंतर से नगला कुबड़ा सीट के प्रत्याशी अनीता ने 17 मतों के अंतर से जीत दर्ज, उन्हें 3248 मत प्राप्त हुए, जबकि सामने खड़े प्रत्याशी को 3231 मत प्राप्त हुए।