जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। सत्यम ऑटो कंपनी से निष्कासित चल रहे कर्मचारियों के समर्थन में वरुण बालियान प्रदेश प्रवक्ता यूथ कांग्रेस उत्तराखंड के नेतृत्व में सैकड़ों युवा फाउंड्री गेट पर इकट्ठा होकर बाईको से सत्यम ऑटो कंपनी पहुंचे। जैसे ही कंपनी के गेट से अंदर कर्मचारियों के पास जाने की कोशिश की तो पुलिस द्वारा बलपूर्वक गेट पर रोक दिया। पुलिस प्रशासन की हठधर्मिता के चलते हुए सभी ने गेट पर ही धरना शुरू कर दिया गया।
धरने को संबोधित करते हुए वरुण बालियान प्रदेश प्रवक्ता यूथ कांग्रेस उत्तराखंड ने कहा कि मैं उन सभी मजदूरों को आश्वस्त करना चाहता हूं जो पिछले 4 सालों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं हो सकता है कि आपको न्याय मिलने में देरी हो लेकिन यह कदापि नहीं हो सकता कि आपके साथ अन्याय हो। उन्होंने आगे कहा कि हम पुलिस से टकराव नहीं चाहते और पुलिस ने सत्यम ऑटो कंपनी को एक छावनी की तरह बना दिया। हरिद्वार प्रशासन सत्यम ऑटो कंपनी के मैनेजमेंट के साथ मिलकर जो गुंडागर्दी कर रहा है हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्थानीय प्रशासन व कंपनी के मैनेजमेंट के लोग मजदूर को मजदूर से लड़ाने का काम कर रहा है। मैनेजमेंट की शह पर कुछ किराए के मजदूर बुलाकर आंदोलन कर रहे हैं मजदूरों के सामने बैठा दिया ताकि विवाद हो जाए और प्रशासन को आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को वहा से उठाने का मौका मिल जाए। उन्होंने मैनेजमेंट के लोगों से कहा कि यह हरिद्वार हमारा है। यह जमीन हमारी है गुंडागर्दी बंद कर दे आप हमारे लोगों का गला काटकर पेट काटकर आप हरिद्वार में कंपनी नहीं चला सकते उन्होंने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन को समाप्त करने के दो ही रास्ते हैं या तो मजदूरों को बहाल कर से या यह कंपनी इस उत्तराखंड से जाएगी, दूसरा कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि 4 सालों से यह मजदूर आंदोलन कर रहे हैं और कई महीने से हम भी शांतिपूर्ण तरीके से इनके साथ आंदोलन कर हैं। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मेन गेट से एक भी आदमी अंदर नहीं जा सकता, तो वो 50 आदमी कैसे अंदर चले गए। इस बात का जवाब दे प्रशासन उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से बीजेपी और आरएसएस हमें दिखाती है असल में लड़ाई वह नहीं है न हिंदू की मुसलमान से न स्वर्ण की दलित से न कुमाऊनी की गढ़वाल से न पर्वतीय की मैदान से लड़ाई तो मजदूरों की पूंजी पतियों से है। वरूण बालियान ने पूछा कि मजदूरों के प्रतिनिधित्व करने वालों से कहना चाहता आप धरना स्थल पर जाकर सभी मजदूरों को आश्वस्त कर दे कि हम दिन रात सुबह शाम आंधी तूफान में बरसात में जो भी होगा हम आपके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा चाहे मुकदमे लगा दो चाहे जेल भेज दो हम इस लड़ाई में आपके साथ हैं आपकी लड़ाई हमारी लड़ाई आपका संघर्ष हमारा संघर्ष जीत आपकी होगी।
शैलेन्द्र सिंह रावत पूर्व विधायक कोटद्वार ने धरने पर पहुंच कर आंदोलन कर रहे कर्मचरियों को अपना समर्थन दिया ओर कहा की कांग्रेस आपके साथ है। आज मोदी सरकार पूंजीपत्तियो के इशारे पर काम कर रही है जो मजदूरों का गला काटकर काम करते है। उन्होंने आप पूर्ण समर्थन दिया और उस बात को लेकर प्रदेश स्तर पर उठने की बात कही।
अंकित चौहान व उपेन्द्र कुमार पूर्व पार्षद ने सयुक्त कहा कि भाजपा सरकार अंधी, बहरी,गंगू है जिसे मज़दूरों की पीड़ा ना दिखाई दे रही है ना सुनाई दे रही है और ना ही वो इस पर कुछ बोल रही है। सत्यम ऑटो कम्पनी के प्रकरण से ये साफ़ साबित होता है की हरिद्वार के ज़िलाधिकारी तथा रानीपुर विधायक भी भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्हें 6 महीने से धरने पर बैठे कर्मचारियों तथा उनके बच्चों का दुःख दर्द महसूस नहीं होता। हम कोंग्रेसी अभी गाँधी वादी तरीक़े से अभी आंदोलन कर रहे है हमें मजबूर ना करिये सुभाष चंद्र बोसे ओर भगत सिंह बनने के लिए।
अमन कुमार व सुमित त्यागी ने सयुक्त कहा किउत्तराखण्ड के लोगो ने आंदोलन करके अपना राज्य बनवा लिया था तो अपने हक के रोजगार को हासिल करना हमारे लिए बड़ी बात नही है। उत्तराखण्ड मैं बाहर से आकर हमारे संसाधनों को इस्तेमाल करके करोड़ो रूपये कमाने वाले उद्योगपतियो की ये तानाशाही नही चलेगी । मैं सरकार पर प्रशाशन से आग्रह करुगा जल्द से जल्द सत्यम कम्पनी के कर्मिको को न्याय मिले।
धरने का संचालन प्रदेश सचिव अमरदीप रोशन ने किया।
इल्मास इमी में एक संगीत सुनाकर आंदोलन कर रहे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया।
ये उपस्थिति रहे :- हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, अमन शर्मा, ओमप्रकाश चौधरी, आमित चंचल, सुनील कुमार जिला अध्यक्ष sc, नौमान अंसारी, प्रीतम बर्मन, अंकित शर्मा, नवाज़ अब्बासी, अज्जू खान, भूपेंद्र वशिष्ठ, आयुष सैनी, लाली, सुनील कुमार, अंकित चौधरी, यज्ञिक वर्मा महिपाल, अभिषेक शर्मा, मोहित चौधरी, सुरेश मोहन, सुमित पांडेय, दिग्विजय यादव, राजू सिंह, इमरान आदि शामिल हुए।
