जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता को भाजपा और कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराकर उन्हें बसपा की रीतियों एवं नीतियों से अवगत करा रहे हैं। रानीपुर प्रभारी राजदीप मैनवाल का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी बसपा के बढ़ते जनाधार से डरी हुई है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव न कराना है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता जब भी चुनाव होंगे, इसका बदला लेंगी।
रानीपुर विधान सभा जनपद हरिद्वार के ग्राम पंचायत सलेमपुर में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमपाल सिंह पाल बामसेफ के जिला संयोजक खड़क सिंह और विधान सभा रानीपुर के प्रभारी राजदीप मेनवाल, हरिद्वार के विधान सभा अध्यक्ष बृजेश कुमार, रानीपुर विधान सभा अध्यक्ष सुरेश कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान पप्पु पाटिल, वरिष्ठ नेता पालटुराम, समाजसेवी बाबूराम पाल आदि ने ग्राम में बहुजन समाज पार्टी की नीतियों की जानकारी देते हुए जन जागरण अभियान चलाते हुए ग्राम वासियों से संपर्क किया। आने वाले विधान सभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर मजदूर और किसान विरोधी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस को हराने की अपील सभी ग्राम वासियों से की जनसंपर्क के दौरान पाल/गडरिया समाज एससी समाज तथा पिछड़ी जातियों के समाज के वक्ताओं ने पूर्ण आस्वासन दिया कि आने वाले चुनाव में हम सभी एक जुट होकर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को ही जिताएंगे।
कार्यक्रम में मोनू पाल, बाली पाल, तेजपाल, मोहनलाल, संदीप पाल, परवीन, मोहनलाल, जोगिंदर, अनील कुमार, अर्जुन पाल, नीटू आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
