जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने एक दिन में सात गांवों में सड़कों का उदृघाटन करते हुए कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी के साथ मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहेगी। सड़कों के उद्घाटन के दौरान उन्होंने जनता मिलन भी कार्यक्रम किए, जिसमें आमजन की समस्या सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका निवारण करने को भिजवाया गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यालयों के बजाय जनता के बीच में जाकर काम करें।


रविवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सड़कों के ताबड़तोड़ उद्घाटन किए। उन्होंने जमालपुर कलां में सड़क मार्ग निर्माण के उदघाटन के बाद पथरी, घिस्सूपुरा, टिहरी नगर भाग एक, कुन्हारी, नई कुण्डी, कटारपुर, इब्राहिमपुर, पथरी फेज—2 गांवों में भी सड़क मार्गों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। साथ ही राजा गार्डन, भोगपुर, जमालपुर कलां आदि गांवों में स्वागत कार्यक्रम के साथ जनता मिलन कार्यक्रम किए।


कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा​ कि मकानों का स्वामित्व सौंपने का महत्वपूर्ण काम किया गया। इसी के साथ गांवों में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी बनवाकर एक रूपये में कनेक्शन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश बनने के बाद दूसरी पार्टियों के विधायकों ने क्षेत्रों में कोई काम नहीं किया। पिछली सरकार कांग्रेस की रही तो भी उन्होंने क्षेत्र में सड़क बनाने का काम किया, लेकिन इस बार सत्ता भाजपा की आई तो सभी क्षेत्रों में समुचित विकास शुरू किया गया। अब सत्ता में उन्हें जिम्मेदारी मिली तो यह जनता का प्यार है। वे इस पर खरा उतरने का काम कर रहे हैं।


सड़कों के उद्घाटन और जनता मिलन के दौरान भारी संख्या में जनता उमड़ी। उन्होंने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विभाग में अधिकारी या कर्मचारी उनकी समस्या का निवारण नहीं करता है या फिर परेशान करता है तो उसकी शिकायत उन तक पहुंचाएं।