जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में हत्या कर शव फेंकने के मामले में पुलिस को कुछ सूत्र प्राप्त हुए हैं। सामने आ रहा है कि मृतक सतवीर घर से रूपये लेकर निकला था, वह कुछ रिश्तेदारों के साथ एक गाड़ी में जाता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस ने शक में युवक के साले के साले को हिरासत में लिया है। मृतक सतवीर का पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से हुई, उसकी उम्र 36 साल है।
दरअसल रुड़की के सालियर से मंगलौर जा रहे बाईपास पर पनियाला के समीप एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। मृतक की पहचान सतवीर निवासी इक्कड़ थाना पथरी जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। मृतक की गला रेत कर बेरहमी से हत्या की गई है। सतवीर खनन का काम करता था, उसके पुराने खनन कारोबारियों से अच्छे संबंध थे। बताया जा रहा है कि वह पंजाब में डंफर या खनन के उपकरण लेने के लिए नगदी लेकर घर से निकला था, लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। वही मृतक के परिजन और ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। बताया गया है कि युवक पंजाब जाने के लिए सोमवार की शाम को घर से निकला था। फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है। सीओ रुड़की विवेक कुमार ने बताया प्रथमदृष्टया गला काटकर हत्या का मामला सामने आया है, पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है, परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।