जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में भारत रतन डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 130 वी जयंती गोष्ठी के रूप में टिबड़ी स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित की गई। सबसे पहले बाबा साहब की प्रतिमा सभी ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सीनियर सिटीजन बलबीर सिंह ने किया तथा संचालन टिबड़ी वार्ड अध्यक्ष मनोज जाटव ने किया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि आज जरूरत है बाबा साहब द्वारा रचित भारत के संविधान की रक्षा करने की। आज भाजपा दिन प्रतिदिन संविधान के साथ छेड़छाड़ कर नया संविधान बना रही है हमें इसका विरोध करके बाबा साहब के द्वारा रचित संविधान को मूल रूप में ही वापस लाना होगा तभी बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि होगी। मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि आज पूरे देश के हालात खराब हो गए हैं। हरिद्वार के बारे में उन्होंने कहा कि आज जो भी दिशा निर्देश यह सरकार जारी कर दे वही कानून हैं इन्हें ना तो कानून का ज्ञान है ना ही यह कानून के दायरे में रहना जानते हैं। इनकी मानसिकता खराब हो चुकी है। इन्होंने देश को धरातल में पहुंचा दिया है। श्रमिक नेता राजबीर सिंह व युवा विधानसभा अध्यक्ष नितिन तेस्वर ने कहा कि जब से केंद्र व राज्य में भाजपा आसीन हुई है तभी से लगातार पिछड़ी जातियों का अपमान हो रहा है। इनको नौकरियों से निकाला जा रहा है उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। हमें जब तक इन्हें नहीं हटायेगें तब तक संविधान की रक्षा नहीं कर सकेंगे। नगर ज्वालापुर अध्यक्ष यसवंत सैनी व ब्लाक अध्यक्ष कनखल अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि अंबेडकर चौक टीबड़ी पर चील कौवे बनाकर बाबा साहब का अपमान किया गया है। यदि जल्दी से नहीं हटाया गया तो यहां प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
कार्यक्रम को मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, चौधरी बलजीत सिंह, बी.एस.तेजियान, सीपी सिंह, कैलाश प्रधान, दिनेश पुंडीर, जगदीप असवाल, सतीश दुबे, अजय शर्मा सभासद, जे.पी.सिंह, संदीप गौड़, विपिन पैवल, राजेंद्रजाटव, अनीश कुरैशी, रोशनलाल ठेकेदार, आकाश बिरला, सोनू जाटव, मिर्जा नौशाद बैग उपस्थित रहे ।लोगों ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा मापन किया।