जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। वार्ड नंबर 12 की पार्षद पुष्पा शर्मा एवं समाजसेवी आईएयू के वरिष्ठ सदस्य वैध एमआर शर्मा के प्रयासों से एक वैक्सीनेशन कैम्प *श्री गुरुकृपा औषधालय एफ – 53 इंडस्ट्रीयल एरिया हरिद्वार* में लगाया गया। इस कैम्प में 45 वर्ष की आयु से अधिक आयु वाले व्यक्तियो को वैक्सीन दी गयी।
कैम्प का उद्घाटन सामुहिक रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के भाई मुकेश कौशिक जी, पार्षद पुष्पा शर्मा, वैध एमआर शर्मा और आईएयू के चेयरमैन नरेश जैनर द्वारा किया गया। मुकेश कौशिक ने पार्षद पुष्पा शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कैंप के लगने से लोगों को कोविड जैसी बीमारी से बचाने का अहम कार्य किया है। पार्षद पुष्पा शर्मा ने कैंप में सहयोगी रहे सभी का आभार जताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनसेवा के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
कैम्प में लगभग 40 लोगो को वैक्सीन दी गयी। इस अवसर पर आईएयू के चेयरमैन नरेश जैनर, महासचिव अनिल बवेजा, पूर्व चेयरमैन गजेँद्र प्रसाद रतूडी, केसी शर्मा, शुभम धीमान, सौरभ शर्मा, हरिद्वार भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश पांडे, महामंत्री तरुण नैय्यर, मीडिया प्रमुख विकल राठी, उपाध्यक्ष गगन नामदेव, वार्ड प्रभारी सौरभ शर्मा, आयुष पंडित आदि उपस्थित रहे।
