जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। आईएयू सिडकुल चैप्टर और भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाते हुए भव्य कार्यक्रम किया। महिलाओं और बच्चों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में राधा कृष्ण मंडली के कलाकारों ने राधा कृष्ण के भजनों पर नृत्य करके शमा बांध दिया।
इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सिडकुल चैप्टर एवं भारत विकास परिषद शाखा भेल के द्वारा संयुक्त रुप से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्री गुरु कृपा औषधालय एफ – 53 औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित करके किया।
राधा कृष्ण के मंडली ने बहुत ही अच्छे सुंदर सुंदर भजन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी। पार्षद पुष्पा शर्मा ने कान्हा जी की माताजी के रूप में बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। राजश्री शर्मा, शशि शर्मा, सुशीला शर्मा ने कान्हा जी के भजनों पर बहुत ही सुंदर नृत्य किया। पावनी जैनर, प्रगति जैनर, लक्षित शर्मा और शुभ शर्मा ने राधा कृष्ण रूप में अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया। राधा कृष्ण मंडली के दोनों कलाकारों ने राधा कृष्ण के भजनों पर नृत्य करके शमा बांध दी’। चेयरमैन वैद्य एमआर शर्मा एवं महिला संयोजिका पुष्पा शर्मा ने जन्माष्टमी की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी’।

इस अवसर पर आइएयू के स्टेट सेक्रेटरी मनोज गोयल, चेयरमैन वैद्य एमआर शर्मा, पूर्व चेयरमैन नरेश जैनर, अरुण दादू, पूर्व चेयरमैन गजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, वाइस चेयरमैन अनिल बवेजा, वाइस चेयरमैन गुरमीत सिंह, महासचिव अजय अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विकास सहगल, विजय सेठी, अनीश ओहरी, नरेश अग्रवाल, एनसी गर्ग, गुरदीप शर्मा, राकेश अग्रवाल, रमन जैनर, रोबिन जैनर , केसी शर्मा, प्रदीप शर्मा, मुकुल धीमान, सुबोध शर्मा, सौरभ शर्मा, शुभम शर्मा तथा भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष बीपी गुप्ता, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आदर्श पाल तोमर, पूर्व अध्यक्ष एसके गुप्ता, बीके पाहवा, जेपी विशंभर दयाल, एसआर गुप्ता, विदेश गुप्ता, डॉक्टर राजीव चतुर्वेदी, एनके शर्मा आदि सह परिवार उपस्थित रहे। विशेष रुप से मातृशक्ति और बच्चों की उपस्थिति ने भी कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई’ ’कार्यक्रम का सुंदर संचालन पूर्व चेयरमैन नरेश जैनर ने किया।