जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम माजरा खेडी शिकोहपुर के निवासियों को श्मशान घाट की मांग उठाना भारी पड़ गया। भगवानपुर एसडीएम के मांग ने मानने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जता दिया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। मामले में बदतमीजी करने वालों में तीन आरोपियों की शिनाख्त होने पर उन्हें गिरफतार कर लिया। ग्रामीणों ने श्मशान घाट बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। आश्वासन न मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे तो मामला बढ़ गया। मामले में एसडीएम के पेशगार विजयपाल सिंह ने थाना भगवानपुर में 8 लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात में 50-60 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी।
पेशगार विजयपाल सिंह ने 1-राजेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, 2- प्रेमचन्द पुत्र दयाराम, 3-दीपक कुमार पुत्र बाबूराम, 4- मिन्टू कुमार पुत्र धर्मपाल, 5- फूलसिंह पुत्र नामालूम, 6- नरेश कुमार पुत्र मेघपाल व 7-नितिश काम्बोज पुत्र सुभाष चन्द आदि निवासीगण ग्राम गांजा मजरा खेडी शिकोहपुर थाना बुग्गावाला 8- सफाद एवं अन्य लगभग 60-70 पुरूष एवं महिलाओं के खिलाफ तहरीर दी थी।
आरोप लगाया कि एसडीएम के साथ धक्का-मुक्की करने लगे और गाली-गलौच करते हुए जोर-जोर से सरकार विरोधी नारे लगाने शांत करने का प्रयास करने पर मारपीट पर उतारू होने व शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न करने के संबंधी दाखिला किया। तहरीर के आधार पर थाना हाजा मु0अ0स0-805/2022 धारा-143/186/504/353/341 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त-
1- -प्रेमचन्द पुत्र दयाराम निवासी गांजा मजरा पो0 बिहारीगढ थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार उम्र 76 वर्ष
2- दीपक पुत्र बाबूराम निवासी गांजा मजरा पो0 बिहारीगढ थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार उम्र 34 वर्ष
3- राजेश कुमारपुत्र जगदीश प्रसाद निवासी गांजा मजरा पो0 बिहारीगढ थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार उम्र 40 वर्ष
पुलिस टीम का विवरणः-
1- प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह
2- उ0नि0 नवीन चौहान थाना भगवानपुर
3- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट
4- का0 487 सचिन
5- का0 244 सजीव
4- का0 935 शूरवीर थाना भगवानपुर