जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
धनौरी। हरिओम सरस्वती कालेज सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के संस्थापक शिक्षाविद् स्व0 डॉ तेजवीर सिंह सैनी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्रवासियो, शिक्षको, अधिकारीगणों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित थी।
इस अवसर पर राज्यपाल के ओएसडी देवेंद्र प्रधान ने कहा कि आज ही के दिन दो वर्ष पूर्व उन्हें काल ने हम सबसे छीन लिया था वो हमें अपने कार्य के प्रति समर्पित रहने की शिक्षा देकर इस दुनिया से चले गये। उनका जाना घाड क्षेत्र ही नही बल्कि पूरे शिक्षा विभाग के लिये अपूरणीय क्षति है उनकी भरपाई कोई भी नही कर सकता है।
मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ0आनंद भारद्वाज ने कहा कि जिनके हौसले बुलंद होते हैं, वह अपनी राह स्वयं बना लेते हैं, चाहे आंधी आए या आ जाए तूफान, कश्ती अपनी मंजिल की ओर निकाल लेते हैं ! ऐसे ही बुलंद हौसले एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे स्व0(डॉ0) तेजवीर सिंह सैनी। वही उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने कहा कि समाज के लिये उनका व्यक्तित्व अनुकरणीय हैं। वह हमेशा अपना लक्ष्य निर्धारित करते थे, इस लिए उन्होंने आज समाज मे शिक्षा क्षेत्र में आयाम स्थापित किया है।


हरिओम सरस्वती कालेज धनौरी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में ग्रामीणों, शिक्षको ने दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी, सुदेश सैनी, राजकुमार सैनी, ताराचंद सैनी, राजेन्द्र चौहान, राजवीर सिंह, जनेश्वर प्रसाद सुमन देवी,आदित्य सैनी, राजवीर सिंह, प्रधानाचार्य राकेश चौधरी, अंजना सैनी, युगवीर सिंह, अर्जुन सिंह, सुलेख चंद, मांगेराम चौहान, कुलदीप सिंह, रमेश चंद, सेठी सिंह, संजय वत्स, मिमलेश, वर्षा, मन्नवर सुल्ताना, इसरत हयात, शरद पांडेय, आशीष, अमित नायक, पदम सिंह आदि उपस्थित रहे।