जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। खेल इंडिया ट्रस्ट द्वारा संचालित खेल इंडिया शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी हरिद्वार के निशानेबाजों ने देहरादून में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित फर्स्ट स्नाइपर शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। जिसमें खेल इंडिया शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी के निशानेबाजों ने चैंपियन ऑफ चैंपियन सहित कई मेडलों पर कब्जा किया।
खेल इंडिया शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी के कोच नितिनपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून में आयोजित फर्स्ट स्नाइपर शूटिंग चैंपियनशिप में खेल इंडिया शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी के शिवम ढाका ने 10 मीटर एयर पिस्टल चैंपियन ऑफ चैंपियंस एनआर में प्रथम स्थान हासिल किया। विवेक तोमर और लक्ष्य पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल चैंपियन ऑफ चैंपियन आईएसएसएफ में प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया।
10 मीटर एयर पिस्टल में खेल इंडिया के शिवम ने स्वर्ण अभिषेक पांडे ने रजत और आयुष चौहान ने कांस्य पदकपर कब्जा किया। 10 मीटर एयर राइफल में लक्ष्य पंवार, पावनी गुप्ता, क्षितिज तोमर और श्रेयशी ने स्वर्ण पदक तथा विवेक तोमर, मृगांक शौर्य प्रताप सिंह ने रजत पदक हासिल किया। खेल इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक भगत सिंह तोमर ने पदक जीतने वाले सभी निशानेबाजों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।