जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शिवालिक नगर में बीएसएनएल चौक से शिव मंदिर के चौराहे पर हाई मास्ट लाईट लगाने का कार्य विधिवत पूजन के उपरांत प्रारम्भ कराया। कार्य शुरू होने पर स्थानीय निवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया।
अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं कईं वार्डों में हाई मास्ट लाईट लगा दी गई है और आने वाले समय में जो क्षेत्र रह गए हैं वहां पर भी यह कार्य जल्द पूरा कर क्षेत्र को अंधेरा मुक्त किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है क्षेत्र में अनेक सड़कों नालियों व पुलिया निर्माण कार्य पूरे हो चुके, कुछ में कार्य गतिमान है और कुछ क्षेत्रों में यह कार्य शीघ्र प्रारंभ होने वाले हैं। क्षेत्र में निऱतर सफाई अभियान का कार्य भी गतिमान है और जो भी कार्य क्षेत्र वासियों की आवश्यकतानुसार होने हैं हमारा प्रयास है कि उन्हें शीघ्रता से पूरा किया जाएगा, ताकि हमारा क्षेत्र स्वच्छ, सुंदर और विकसित बने।
इस अवसर पर सभासद पंकज चौहान, हरिओम चौहान, अजय मलिक व अशोक मेहता, अनिल कुमार माथुर, विरेंद्र बोरी, शशिकांत भनोट, हरिराम कटियार, दिनेश चौहान, धर्मेंद्र विश्नोई, कैलाश भंडारी, शशि भूषण पांडे, लज्जाराम शर्मा, रितु ठाकुर, मधु शर्मा, सपना शर्मा, सुनील कौशिक, अमित भट्ट, अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, दीपक चौहान, अर्जुन चौहान, राजेश बालियान, आशीष रस्तोगी, मनोज शुक्ला, सुरजभान शर्मा, ओएन शुक्ला, पीएस चौहान, देशराज चौहान, सुनील राय, संचित डागर, प्रमोद शर्मा, तोकीर अहमद व अनेक क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
