जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत का हरिद्वार के युवा नेताओं ने चंडी पुल के नीचे स्वागत करते हुए उन्हें ओजस्वी नेता बताया। युवाओं ने कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी से युवा जुड़ेंगे और पार्टी की नीतियों एवं सरकार की योजनाओं का प्रचार कर आमजन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत का हरिद्वार आगमन पर युवा मोर्चा रानीपुर अध्यक्ष अभिनव चौहान के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। स्वागत से उत्साहित युवा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कहा कि हरिद्वार के युवाओं में जोश है। प्रदेश में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी है और प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं। प्रदेश में युवाओं का विश्वास पार्टी के प्रति बढ़ रहा है। प्रदेश के युवाओं में अग्निवीर योजना को लेकर उत्साह है।
स्वागत करते हुए मंडल अध्यक्ष अभिनव चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का परिवार लंबे समय से राजनीति में हैं, इसका लाभ पूरे प्रदेश की जनता को मिलेगा। अभिनव चौहान ने कहा कि शशांक रावत के नियुक्त होने से हरिद्वार के युवाओं में जोश है। उनकी दूरदर्शिता का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा तरुण चौहान, उमेश पाठक, हिमांशु वर्मा, दिनेश पाल, गौरव रौतेला, सीमा चौहान, रजत चौहान, कैलाश भंडारी, अंशुल शर्मा आदि युवा नेता शामिल हुए।
