संजय चौधरी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद शक्ति केंद्र सम्मेलन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को घर—घर तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे। इसके लिए हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कार्ययोजना तैयार की। उन्होंने बताया कि बूथ, मंडलों में कार्यक्रम होंगे। इस दौरान लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम भी होगा।
रविवार को भाजपा के जिला कार्यालय जगजीतपुर में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की शक्ति केंद्र की होने वाली बैठक के लिए तैयारी की। जिसमें जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना जैसी महामारी में चुनौतियों को स्वीकार करते हुए देश के सभी वर्ग के विकास के लिए काम किया। अन्य देशों में भूखमरी फैल रही हैं, लेकिन भारत देश में हर वर्ग को समय पर भोजन और काम मिल रहा है। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को धरातल पर उतरकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का शक्ति केंद्र सम्मेलनों के माध्यम से प्रचार प्रसार करने को आह्वान किया। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि शक्ति केंद्र सम्मेलन के साथ अलग-अलग सम्मेलनों का आयोजन कराकर समाज के हर वर्ग को जुड़ने का प्रयास किया जाएगा। सबसे पहले युवाओं को भाजपा से जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश किसान होने के चलते हुए किसान हित की योजनाओं पर अध्ययन करने को कहा। उन्होंने कहा कि शक्ति केंद्र सम्मेलन के माध्यम से 2022 मिशन फतह करना है। उन्होंने बताया कि पहले बूथवार और फिर मंडल स्तर पर शक्ति केंद्र सम्मेलन होंगे। बताया कि जल्द ही बूथ पालक, संयोजक, बूथ के पदाधिकारी, मोर्चों के पदाधिकारी नियुक्त कर दिए जाएंगे। विधानसभा प्रभारी एवं जिला मंत्री आशु चौधरी ने शक्ति केंद्र सम्मेलन की रूपरेखा बताई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, विकास, आलोक द्यिवेदी, विधानसभा संयोजक सत्य कुमार, किसान मोर्चा के महामंत्री धर्मेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष चंद्रकिरण, मंडल महामंत्री रीमा गुप्ता, सीमा चौहान, महामंत्री सुरेंद्र रावत, बलवंत पंवार, बृजमोहन पोखरियाल, तारा सिंह, महामंत्री सूर्यवीर, नवीन सैनी, ऋषिपाल, नकलीराम सैनी, अंकित चौहान, बाबूराम आदि शामिल हुए।
