जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने वन विकास निगम के चुगान घाट का शुभारंभ करते हुए कहा कि वैध चुगान होने से मकान के साथ सरकारी निर्माणों के लिए सस्ती सामग्री मिलेगी। साथ स्थानीय श्रमिकों को रोजगार मिल सकेगा। जिन लोगों ने क़िस्तों पर ट्रेक्टर ट्राली ले रखे थे, उन्हें काम मिल सकेगा। उन्होंने चुगान को ईमानदारी से कराने को कहा।
हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने वन विकास निगम के खनन चुगान घाट बिसनपुर कुंडी का उद्घाटन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से वैध रूप से खनन चुगान खोलने की मांग को सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है। खनन चुगान खुलने से लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे बसें परिवारों की आजीविका चुगान पर आधारित है, चुगान होने से उनके काम चलने शुरू हो जाएंगे। डीएलएम वन विकास निगम अशोक कुमार ने बताया कि ट्रैक्टरों को रजिस्टर किया जा रहा है और खनन चुगान व्यवस्थित करने के लिए दूसरे तोल कांटे की व्यवस्था भी की जा रही है।
इस अवसर पर सेक्टर इंचार्ज रतिराम, वन विकास निगम ग्राम प्रधान सुखदेव पाल, कुंवर पाल, चेयरमैन तेल्लू राम, धर्मेंद्र सिंह चौहान जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा विकास कुमार मंडल अध्यक्ष चंद किरण सिंह, मोनू पाल, सुधीर चौहान, रवि शंकर, विनीत, प्रताप सिंह, विकाश कुमार, अंकित चौहान आदि शामिल हुए।
