जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। टीम मिशन के प्रयास से लगातार कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन शिविर लगवाए जा रहे हैं, इसी के साथ वैक्सी कार का भी संचालन करते हुए लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाई जा रही है। टीम के संरक्षक मनोज गर्ग का कहना है कि अंतिम व्यक्ति को वैक्सीन लगने तक अभियान जारी रहेगा।
उत्तराखंड सरकार, जिला प्रशासन, स्वास्थ विभाग और मनोज गर्ग (प्रथम महापौर हरिद्वार) के सहयोग और टीम जीवन के संयोजन में नि:शुल्क 18+ आयुवर्ग व 45+ आयुवर्ग के व्यक्तियों का वैक्सिनेशन कैम्प* निम्न स्थानों
1● गोकुंड धाम वार्ड-2 (विदित शर्मा)
2● बृजभूशन विद्यार्थी जी का कार्यालय सूखी नदी
3● भारत सेवा आश्रम देवपुरा
4● सामुदायिक केंद्र फेस -1, शिवालिक नगर
5● वैश्य पंचायती धर्मशाला, ज्वालापुर (45+ 1st and 2nd dose)
6● टीकाकरण आपके द्वारा अभियान के तहत (वैक्सी कार द्वारा टीकाकरण)
पर आयोजित किये गए। जिसमें हरिद्वार की सम्मानित जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
टीम जीवन आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य हेतु अपील करती है कि जल्द से जल्द अपना टीकाकरण कराये।
समाज मे लोगो को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर उनका टीकाकरण करवाये।
आप सभी एक साथ मिलकर समाज को नई दिशा देने का कार्य कर सकते है।
टीम जीवन के नामित गोयल, नितिन मंगल, आशीष मेहता, हितेश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, दीपक बंसल, गगन बंसल, सुमित मेहता, सी.ए अमन कुमार, सी.ए श्याम अरोड़ा, सुमित शर्मा, कमल कांत शर्मा, रूपांगी ब्रह्मभट्ट, दीपिका संगतानी, यश लालवानी, आलोक चौहान, सागर, शुभम, वंश, गौतम, हिमांशु चंचल, गगन, कपिल पाल, दीपक, मोहित अरोड़ा,अंकुर पालीवाल, वैभव कौशिक, राजीव जोशी, दीपक उपाध्याय, सचिन कौशिक, शिवम नामदेव, विकेश शर्मा सभी सदस्य उपस्थित रहे।