जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वाधान में चल रही पांचवी सीनियर वर्ग जिला क्रिकेट लीग का आयोजन स्पोर्ट्स एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी रुड़की के मैदान पर आयोजित किया गया। सीनियर डी का उद्घाटन रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर पहुंचने पर एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड्थ्वाल एवं रचित कुमार द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
विधायक प्रदीप बत्रा ने खिलाड़ियों से सच्ची लगन कठिन परिश्रम एकाग्रता के साथ खेलने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। इस प्रकार इस प्रकार की लीग प्रतियोगिता से ही खिलाड़ी अपने खेल को निकाल कर अपने को परिपक्व कर सकता है। जिला राज्य व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है। उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिले में जो कार्य कर रही है उसकी उन्होंने प्रशंसा की।
टॉस वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने जीता। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 372 का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से अंशु सोनी ने 118 रन, जिसमें 14 चौके 2 छक्के, मनीष गौड़ ने 100 रन की पारी में 10 चौके 2 छक्के लगाएं। 56 मुनव्वर ने, 56 वेस्ट रोहित तोमर ने नाबाद बनाएं। सेंट मार्क्स क्रिकेट एकेडमी की तरफ से दो विकेट शुभम व आदित्य सहगल ने एक-एक विकेट लिया। 373 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट मार्क्स रुड़की की टीम 38.5 ओवर में 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 223 रन से हार गई।
अंपायरिंग राहुल गुप्ता और अजय ने की। स्कोरिंग स्वतंत्र चौहान ने की। सत्यनारायण सिंह, चंद्रमोहन, कुलदीप सिंह असवाल, रचित कुमार, राजेंद्र कुमार, अनिल खुराना, अनिल सिंह पुंडीर, अवतार सिंह चौधरी, अंकित मेहंदीरत्ता, पंकज शर्मा, देवेंद्र कुमार, रोहित सैनी, कुंवर हातिम, मयंक मेहंदीरत्ता, चिराग कथुरिया, शिवम सैनी, गुरविंदर सिंह, शिवम खुराना आदि ने उत्साहवर्ध किया।