संजय चौधरी
विरोध करने वालों का कानून का चाबुक चलता है और सत्ता पक्ष कितनी भी भीड़ जुटा ले तो उनकी व्यवस्था पुलिस प्रशासन के अधिकारी करते हैं। युवक कांग्रेस के नेताओं ने हरिद्वार में हुई भाजपा की किसान रैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने भाजपा के जिला कार्यालय का घेराव कर कई सवाल उठाए।
बुधवार को भाजपा नेताओं ने हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में किसान रैली की। जिसमें ट्रैक्टरो‌ं के माध्यम से किसानों को बुलाया गया, लेकिन इसी दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वरूण बालियान के नेतृत्व में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यलय का घेराव‌ कर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वरूण बालियान ने कहा कि सरकार खनन वाले किराये के ट्रैक्टरो‌ं के सहारे हरिद्वार मे किसान बिल‌ के समर्थन मे रैली निकालकर नौटंकी कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा खुद शहर में रैली निकाल रही है और विपक्ष को विरोध करने से भी रोक रही है। क्या यही लोकतंत्र है। वरूण बालियान‌ ने कहा कि आज सुबह से ही अलग अलग जगह से हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया न कईयों को‌ धमकाया गया कि वो आज विरोध‌ प्रदर्शन में शामिल‌ न हो। उन्होंने कहा कि हम सरकार से नहीं डरते अगर सरकार जेल का भय दिखाकर हमे सड़कों पर आने से रोकना चाहती है तो वह भ्रम में है। देश का युवा पुलिस की लाठी और जेल से नहीं डरता।
युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन‌ व रवि बहादुर ने कहा कि सरकार की हम सरकार की तानाशाही से डरने वाले नहीं है और हर कीमत पर किसानों के साथ खड़े है। विशाल राठौर और अमित बिट्टू ने कहा कि सरकार अपने विरोध से बौखला गयी है और अब पुलिस के सहारे विरोध को कुचलने का प्रयास कर रही परंतु अब युवा जाग चुका है इनसे डरने वाला नहीं है। अनिल भास्कर ने कहा कि किसानों के आंदोलन को बदनाम करके सरकार ने अन्नदाता का अपमान किया है हम यह बर्दास्त नही करेंगे। इस मौके युवक कांग्रेस के नेता भारी संख्या में शामिल हुए।