जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। नव नियुक्त जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने कलक्ट्रेट रोशनाबाद, हरिद्वार पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण करते हुए जनता हितों के कार्यों को प्राथमिकता से देने के साथ सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्य करने को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि आमजन को प्राथमिकता दी जाएगी। कलेक्ट्रेट रोशनाबाद पहुंचने पर जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान नवनियुक्त जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय से मुलाकात करने पहुंचे हरिद्वार के प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने शहर की स्थिति से अवगत कराते हुए पर्यावरण समिति कुंभ—2021 और टीम जीवन के द्वारा किए जा रहे पर्यावरण संरक्षण के कार्य एवं कोरोना कार्यकाल में किए गए कार्यों को बताया। डीएम ने उनके कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीके मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, डिप्टी कलक्टर संतोष पांडेय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। चार्ज लेने से पूर्व जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने हरिद्वार पहुंचते ही सर्वप्रथम हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना की तथा मां गंगा में दुग्धाभिषेक किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मां गंगा से देश व प्रदेश की समृद्धि, खुशहाली तथा सुखशांति की प्रार्थना करते हुये मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।


विनय शंकर पांडेय इसके पश्चात् श्री गंगा सभा कार्यालय पहुंचे, जहां श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें पुष्पमाला, अंगवस्त्र एवं गंगाजलि भेंटकर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की एवं पर्यावरण के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने श्रीगंगा सभा के विजिटर बुक में भी हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण डाॅ ललित नारायण मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट, जगदीश लाल, तहसीलदार सुश्री शालिनी, श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सभापति कृष्ण कुमार शर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।