जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम पथरी में 1500 मीटर सड़क कार्य का उद्घाटन करते हुए कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओँ को लेकर पूरा काम किया जा रहा है। सड़कों के साथ गाँवों में पानी की टंकी बनवाकर घर घर पानी पहुँचाने का काम तेजी से कराया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ ही विधायक ने उनकी समस्या भी सुनी और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निवारण के निर्देश दिए।
शुक्रवार को ग्राम पथरी भाग-2 भागीरथी नगर, कमलानगर में 1500 मीटर सीसी मार्ग के निर्माण कार्य का उदघाटन विधायक हरिद्वार ग्रामीण स्वामी यतीश्वरानंद के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार विकास के विजन के साथ बहुत तेज़ी से काम कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र व राज्य की योजनाओं को गिनाया। उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता में कोई समझोता स्वीकार नहीं किया जाएँगा। सड़क का काम शुभारंभ करने कर ग्रामीणों ने विधायक स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताते हुए वे जनता के बीच में लगातार बनें हुए हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, महामंत्री बलवंत पंवार, दीपक रावत, विजय रावत, बालम नेगी, जगदीश रावत, पूरण राणा, रतन नेगी, उत्तम बुटोला, गुरदीप बुटोला, इन्द्रदत्त नौटियाल, शिवानंद नौटियाल, मगन लाल बिजल्वाण, रामप्रसाद बैलवाल, महेश चंद्र बैलवाल, प्यारदास, देवदत्त नौटियाल, सर्वोत्तम नौटियाल, उर्मिला देवी, सुशीला देवी, रंगा देवी, गुड्डी देवी, शकुन्तला देवी, मनीषा देवी, अंकित चौहान आदि उपस्थित रहे।
