जोगेंद मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम श्यामपुर, गाजीवाली में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत चयनित कलस्टरों में जैविक कृषि निवेश वितरण में स्प्रे मशीन, दवाईयां वितरित की।
विधायक ने कहा कि आज पर्यावरण प्रदूषित होने से फ़सलों में रोग लग जाते हैं, जिससे किसान की ख़ून पसीने की मेहमान से तैयार फ़सल ख़राब हो जाती है। इसलिए किसान भाईयों के लिए मशीने व कीटनाशक दवा वितरण की जा रही है जो फ़सलों के उत्पादन व वृद्धि में सहायक होंगी। उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जल्द पंजीकरण कराने के लिए कहा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, महामंत्री सुरेन्द्र रावत, सीमा चौहान, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुलदीप चौधरी, अजय चौधरी, अनिल चौहान, सतवीर चौहान, विनोद जोशी, डॉ हरीश चौहान, सहायक कृषि अधिकारी रमोला, अंकित चौहान आदि किसान लोग उपस्थित रहे।