संजय चौधरी, ब्यूरो
हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों के आंखों के ऑपरेशन निशुल्क होंगे। मरीजों दवा और चश्में भी निशुल्क उपलब्ध कराएं। इसके लिए उन्होंने आंखों के विशेषज्ञ डाॅक्टरों का शिविर ग्राम रसूलपुर मीठीबेरी में लगवाया। वहीं, दूसरी ओर वेद मंदिर आश्रम में बीएड बेरोजगारों की समस्या सुनी। उन्होंने बेरोजगारों की समस्या को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
शनिवार को ग्राम सभा रसूलपुर मीठी बेरी में विधायक हरिद्वार ग्रामीण यतीश्वरानंद के प्रयास से ओएनजीसी दिल्ली एवं अनुग्रह दृष्टिदान स्वयंसेवी संस्था दिल्ली व निर्मल आश्रम आई हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 300 मरीजों की जांच की गई एवं चश्मे तथा दवाइयां वितरित की गई। मोतियाबिंद से चयनित सभी मरीजों का ऑपरेशन सोमवार को निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश में निशुल्क किए जाएंगे। मरीजों को लाने ले जाने की व्यवस्था उनके रहने खाने की व्यवस्था ऑपरेशन एवं ऑपरेशन के बाद की दवाई की व्यवस्था सभी सुविधाएं अनुग्रह दृष्टिदान स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से निशुल्क प्रदान की गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, दिनेश चंद्र बड़ोला, सुरेंद्र रावत, तारा सिंह, सोमवीर सिंह, अंकित चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बीएड टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों की सुनी समस्या
हरिद्वार। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को बीएड टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघ के सदस्यों ने प्राथमिक सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया 2021 में हरिद्वार जनपद में सामान्य विज्ञापन निकलवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जयवीर सिंह, सुनील पाल, अरविंद पाल, प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार, पंकज सैनी, अमित आचार्य, गौरव कश्यप, आशीष कृष्णा आदि ने बताया कि वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए सभी जनपदों में सामान्य विज्ञापन जारी हो चुका है। लेकिन हरिद्वार जनपद में सामान्य पदों के लिए विज्ञापन जारी नहीं हो सका है। उन्होंने वतर्ममान भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिक शिक्षक भर्ती में एनआईओएस, डीएलएड को शामिल करने की मांग उठाई। विधायक ने उनकी समस्या सुनी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया।