पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर एनपीएस रूपी रावण का पुतला फूंकते हुए।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर एनपीएस रूपी रावण का पुतला दहन करते हुए विरोध जताया। उन्होंने एनपीएस हाय हाय, वापस जाओ के नारे लगाए। समन्वय समिति उत्तराखंड के बहिष्कार हेतु सभी स्वास्थ्य आयुर्वेद के कर्मचारी बहिष्कार पर रहे।
समन्वय समिति के संयोजक दिनेश लखेडा, लेब टेक्नीशियन एससोसिसन के प्रदेश सचिव महावीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य, फार्मेसिस्ट एससोसिएशन के कमलेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा निरन्तर पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र और राज्य सरकार से अपील की जा रही है, किंतु सरकार इस पर कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले रही है। जिसके कारण कर्मचारियों को विजय दशमी पर प्रदेश के आह्वान पर एनपीएस रूपी रावण का पुतला दहन किया गया और समन्वय समिति द्वारा चलाये जा रहे 18 सूत्रीय मांगों के लिए राज्य सरकार को जल्द निर्णय लेने के लिए आह्वान किया।
प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेन्द्र तेश्वर, जिला मंत्री राकेश भंवर, मूलचंद चौधरी, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, लेब टेक्नीशियन के नितिन शर्मा, नरेंद्र चौहान ने कहा कि कर्मचारी जब तक एनपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन लागू नहीं की जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
पुतला दहन और बहिष्कार करने वाले कर्मचारियों में दिनेश लखेडा, राकेश भंवर, राजेन्द्र तेश्वर, महेश कुमार, सुरेश चंद, कमलेश कुमार, महावीर सिंह चौहान, नरेंद्र चौहान, नितिन शर्मा, सचिन,अजय कुमार, दिनेश ठाकुर, आशुतोष गैरोला, अरुण कुमार, मूलचंद चौधरी, रजनी, अजय कुमारी, प्रदीप मौर्य, सलीम आदि शामिल हुए।